नोकिया की सफलता की कहानी | Nokia Success Story

हम मे से बहुत सारे लोगो का पहला मोबाइल फोन ब्रांड नोकिया था , यू तो नोकिया का फोन सैमसंग और एप्पल के आ जाने के बाद गायब से हो गए ।लेकिन यही अगर कुछ समय पहले की बात की जाए तो नोकिया मोबाइल फोन का जमाना  हुआ करता था । और इसके हार्डवेर को सबसे मजबूत और टिकाऊ माना जाता था ।
इसके अलावा यह फोन सबसे पहला फोन होने की वजह से कहिना कही हमसे जुड़ी हुई है ,और यही वजह है की नोकिया के फोन भले ही मार्केट मे ज्यादा नहीं है लेकिन लोगो का विश्वास  अभी भी इस ब्रांड पे बना हुआ है ।

nokia success story



नोकिया कंपनी की सुरूआत फेडरिक नामक एक वयक्ति ने सन् 1865 मे की थी दरअसल इसकी सुरूआत एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी के तौर पर नहीं बल्कि एक पेपर मिल के तौर पर हुई थी । सन् 1871 मे फ़्रेडरिक ने
अपने दोस्त लियो के साथ मिलकर एक और कंपनी बनाई जिसका नाम उन्होने नोकिया AB रखा था ।दरअसल नोकिया फ़िनलैंड के एक नदी का नाम है ,और इसी नाम से वहा एक कस्बा भी बसा हुआ है आगे चलकर 1922 मे नोकियाAB दो कंपनी फिनिश रबर वर्क और फिनिश केबल वर्क के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स और केबल का कारोबार करने लगी और फिर यही तीनों कंपनीया एक मे मिलकर 1967 मे नोकिया कार्पोरेसन की स्थापना की जिसके मुख्य रूप से चार बिजनेस थे वानिकी, केबल, रबर, और इलेक्ट्रॉनिक्स तीन साल बाद 1970 मे नोकिया कार्पोरेसन ने नेटवर्किंग और रेडियो उद्योगों मे भी कदम रखा जहा उन्होने फ़िनलैंड के आर्मी के लिए रेडियो उपकरण बनाने का कार्य करते थे । 1980 तक नोकिया ने अपनी मार्केट की पकड़ रूस तक बना ली और फिर आगे चलकर 1980 से 1990 के बीच तीन कंपनी को अपने मे अर्जित कर लिया ।सबसे  पहले  1984 मे टीवी बनाने वाली कंपनी Salora को फिर 1985 कम्प्युटर बनाने वाली कंपनी Luxor AB
और फिर 1987 मे एक और टीवी बनाने वाली कंपनी Oceanic को इस तरह से नोकिया अब तक Telivision
बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी ।इन दिनो तक नोकिया काफी बड़े लेबल पर टीवी और मिनी कम्प्युटर 
बना रही थी ,लेकिन मोबाइल क्षेत्र मे भी क्रांति लाने के लिए नोकिया ने अपने कदम बढ़ा लिए थे और फिर टेलीफोने 
कंपनी मोबीरा को जोड़ कर 1982 मे नोकिया ने अपना पहला फोन लांच किया जिसका नाम था मोबीरा सेनोटोर 
और फिर अगले पाँच सालो बाद 1987 मे नोकिया अपना पहला पोर्टेबल मोबाइल फोन मोबीरा सिटीमैंन नाम के साथ 
लांच किया ।1990 मे नोकिया ने सीमन्स कंपनी के साथ मिलकर पहला GSM नेटवर्क विकसित किया और नोकिया के 
फोन से ही दुनिया का पहला GSM कॉल फ़िनलैंड के प्रधानमंत्री हेरी होलकेरी ने 1 जुलाई 1991 मे किया था ।
यहा से नोकिया कार्पोरेसन का नाम मोबाइल नेटवर्क की दुनिया मे सबसे पहले लिया जाने लगा और फिर 1992 मे 
नोकिया का पहला कमर्सियल GSM मोबाइल फोन NOKIA 1011 लांच किया ,और इस तरह से 1998 तक नोकिया ने 
मोटोरोला को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोने ब्रांड बन गया 2003 मे नोकिया ने सबसे ज्यादा 
बिकने वाला मोबाइल फोने NOKIA 1100 लांच किया और सायद उस फोने को आपने भी इस्तेमाल किया होगा 
वही जो टॉर्च के साथ आता था और उसके प्रचार हम टीवी पर भी देख सकते थे ।नोकिया ने अपना पहला कैमेरा फोन 
NOKIA 7650 लांच किया और इसके बाद भी  उन्होने कैमेरा के और बहुत फोने लांच किया 2006 मे NOKIA Advance  
कैमेरे के साथ NOKIA N95 फोन  भी लांच किया  और फिर 2010 मे 12 मेगापिक्सल वाली NOKIA N8 भी लाया लेकिन बाजार मे एपल और सैमसंग के आ जाने के बाद NOKIA फोन जैसे गायब ही होने लगी  और नोकिया के फिर बुरे दिन शुरू हो गए और नोकिया की मांग कम होने लगी इसी लिए नोकिया ने 2011 मे माइक्रोसॉफ़्ट के साथ पार्टनरसीप करते हुये नोकिया विंडोज फोन LUMIA 800 लांच किया लेकिन इस मोबाइल को भी कुछ खास प्रतिक्रीया नहीं मिली जिससे नोकिया कंपनी घाटे मे चली गयी और कंपनी लगभग बाइंकुरप्त हो चुकी थी । इसी लिए सितम्बर 2013 मे माइक्रोसॉफ़्ट ने नोकिया ब्रांड को खरीद लिया ,आगे भी  नोकिया के बहुत सारे फोन लांच किए गए लेकिन वो ग्राहको लुभाने मे कामयाब नहीं हुये ।लेकिन नोकिया से लोगो का एक अलग ही लगाव हो गया है ।
क्योकि बहुत सारे लोगो का पहला फोन नोकिया ही था ।और इसी लिए आज भी लोग नोकिया का साथ देने के लिए तैयार है । लेकिन नोकिया को जरूरत है एक अच्छा फोन बाजार मे लाने का ।
                             
                                                                                                                                             
और नया पुराने